Your cart is currently empty!

चावल का पानी (rice water) natural toner
कैसे बनाये
चावल को धो कर 1 घंटा पानी मे भिगो दो पानी को छान कर स्प्रे बोतल मे रख कर उपयोग करे । इससे चेहरा चमकदार होता है और तेलीये त्वचा से तेल कम होता है।
चावल का फेस पैक ( instant glow)
कैसे बनाये
2 चमच चावल का आटा
1 चमच दही
1 चमच सहद्
चेहरे पर 15 मिनट लगा कर धो लो तुरंत चमक चेहरे पर नजर आता हैं
चावल का पानी बालों के लिए (shiny hair)
शेम्पु के बाद चावल का पानी डालो और चावल के पानी से बाल को धो लो।
इससे से बाल मुलायम, मजबूत और चमकदार होते है इसे लगभग आप 30 दिन जरूर करे।
Anti-aging rice mask (skin tighting)
कैसे बनाये
चावल का आटा
एलोवेरा जेल
गुलाब जल
ये चेहरे के उम्र कम करता है तथा झुरियो को कम करता है।

tan removal pack
चावल + हल्दी
चावल का आटा
हल्दी एक चुटकी
दूध मिलाने के लिए
इसको लगाने से,15 दिन मे लगभग तन हट सकता है।
rice sscrub ( blackhead ke liye)
मोटा पीसा चावल
दही
नाक पर हल्के हाथ से मलो इस्करुब करो blackheads कम हो जायेंगे।

चावल के पानी का ice cube
open pores को बंद करने के लिए
चावल का पानी ice tray मे जमा दो रोज प्रतिदिन चेहरे पर मलो pores tight + oil control
चावल का दूध ( मुलायम त्वचा)
चावल को उबाल लो पानी को अलग कर लो उसमे थोड़ा दूध मिला लो चेहरे पर रुई से लगाओ।
त्वचा मुलायम रहेगी।
।

